Sunday 26 February 2017

हँसना मना हैं 👍☺

😀😄😃एक दादा और एक दादी ने अपनी  जवानी के दिनों को ताज़ा  और re-live करने की सोची.
 

उन्होन्ने  प्लान किया कि वो एक बार शादी से पहले के दिनों की तरह छुप कर नदी किनारे मिलेंगे.


 .
 .
 .

दादा तैयार शैयार होकर, बांके स्टाइल वाला बाल संवार  कर, लंबी टहनी वाला खूबसूरत लाल गुलाब  हाथ में लेकर नदी किनारे की पुरानी जगह पहूंच गये. उनका उत्सुक इंतज़ार शुरू हो गया. ताज़ी ठंढी हवा बहुत रोमैंटिक लग रही थी.

 .
 .
 .

 .
 .
एक घंटा गुजरा, दूसरा भी, यहां तक कि तीसरा भी . पर दादी दूर दूर तक नहीं दिखी.

दादा अपना सेलफोन भी नहीं ले गये थे क्यों कि उनके समय में तो PCO भी नहीं होते थे।

 .
 .
 .

दादा को फ़िक्र  हुई, बहुत गुस्सा आया .

झल्लाते हुए घर पहुंचे .................. तो देखा

दादी 😊😊😊😊😊
 .कुर्सी पर बैठी मुस्करा रही थी.

 .दादा, लाल पीले होते हुए 😡😡😡😡😡😡

" तुम आयीं क्यों नहीं?"

दादी, 😋😋शरमाते हुए 👧👧

 ."मम्मी ने आने नहीं दिया."😜😜😜😜😜😂😂😂



 सबसे छोटी कविता...
.
.
.
.

जिन्दगी एक जंग है,
जबतक बीवी संग है.😝.😜😜😜😄😄😄😄
 सीता से प्यार किया तो राम बन गये

राधा से प्यार किया तो  श्याम बन गये

😍😜जबरदस्ती प्यार किया तो आशाराम......बन गये.                 ,. और कीसी से प्यार नहीं किया तो बाबा रामदेव बन गए😂😂😂😂😂




 पति : हिप्नोटाइज करना क्या होता है ?

पत्नी : किसी को अपने कंट्रोल में कर के,
अपनी मर्ज़ी के काम करवाना.

पति : चल झूठी, उसे तो शादी कहते हैं.
😉😝😉😝😉😝😂😂😂😜




 बीबी – तुम मुझे ऐसी दो बातें बोलो कि एक से मै खुश हो
जाऊँ और
दुसरे से गुस्सा आ जाए …
.
पति :
1 -- तुम मेरी जिंदगी हो !
2 – और लानत है ऐसी जिंदगी पर !!!
😝😝😝😝😝😁😁😁😁


 पप्पू समोसा खा रहा था ,
पप्पू – भैया समोसे अच्छे नहीं बने आज ,
कल वाले बहुत अच्छे थे ,
...
लाला जी – क्या बात कर रहे हो ,
ये कल वाले ही तो हैं..😝😂😂



 लड़की – क्या कर रहे हो?
 लड़का – मूंगफली खा रहा हूँ।

 लड़की – Haww! अकेले अकेले,
 लड़का – अब 10 रूपये की मूंगफली में भण्डारा करू क्या….!!



 लड़का : तुम कौनसा क्रीम लगाती हो 


लड़की खुश्  हो के :    कोई भी नहीं 

लड़का : तो लगाया करना काली !!! 
😜😜😜😜😜👍🏼


for educational content our website edume

No comments:

Post a Comment