Saturday 25 February 2017

whatsapp majedar chutkula

मां ने कहा बेटा तेरा ब्याह तो मै उस लडकी से
करूंगी...😋
...
...
जो आधार कार्ड के फोटो मैं
भी सुन्दर लगै......😍
.^°
आज तक कुवांरा हूँ.....😃🤑🤓😛😂👉🏻👴🏻😳😳😬😬😤😤😡😡😫😩🏃🏻🚶🏻 

 ß.ßOSS





 अपने बेटे के रिपोर्ट कार्ड पर पिता ने अंगूठा लगाया…
बेटा :- पापा आप तो इंजीनियर हो, फिर ये अंगूठा क्यों?😯
पिता:- हरामखोर तेरे Marks देखकर Teacher को नहीं लगना चाहिए कि तेरे बाप पढ़ा लिखा है…😅😅😅





 संता के बेटे का एक्सीडेंट को गया।

डॉक्टर- आपके बेटे के दोनों पैर काटने पड़ेंगे।

संता ने अपना सिर पकड़ लिया।

डॉक्टर- क्या हुआ?

संता- कल ही नालायक को नयी चप्पल दिलायी थी।👉😄😀👈



 अकबर : चायपत्ती और पति में क्या समानता है ?

बीरबल : जहांपना...
दोनों के ही भाग्य में जलना और उबलना लिखा है...ओर वो भी
औरत के हाथो 😄😄😜😜 😂😂😂😂😂




: लडकियोँ के पास
स्कूटी
होनीचाहिए...!!
.
.
.
पैदल तो
.
.
.
वो दिमाग से भी होती हैँ...!!
😂😂😂😂😂😂
 *wA



 एक बार खोया हुआ प्यार आपको वापस मिल सकता है,
लेकिन,

.

गाड़ी पोछने का कपड़ा अगर खो जाए तो फिर कभी वापस नहीं मिलता…….


#चाणक्य_का_Driver 😎😎😎😎




  टीचर- बच्चो... एक वचन, बहुवचन, ओर प्रवचन क्या फ़र्क है...

पप्पु- जब 👉पति 👳बोले तो एक वचन

जब 👉बहु 👰बोले तो बहु वचन

ओर

जब 👉सास👴 बोले तो वह होता है प्रवचन
😳😳😳
मस्टरजी बाल नोचते हुवे क्लास छोड़ कर भाग गये... 😎😎😎😎😎




 #लड़कियों का बस चले तो #बिदाई के समय

#आंसूं भी #पिंक_कलर के और वो भी #मैचिंग वाले

निकाल निकाल कर #रोये_______



बेचारा आदमी :जब सर के बाल न आये तो दवाई ढूँढता है..😊
जब आ जाते है तो नाई ढूँढता है..😒
जब सफ़ेद हो जाते है तो डाई ढूँढता है...😂

और जब काले रहते हैं तो लुगाई ढूँढता है...!!😝😝😝😝😝😝😝😝😝




छोटी चीज़े अक्सर डरा देती हैं...😰😰

आप पर्वत पर बैठ सकते हैं.

लेकिन.........


सुई पर नहीं...😖

न्यूटन का भाई  टनाटन..😀😆😆😆😉🤓🤓😆😆😆😜😜





 😅😅Killer one

राहुल गांधी :- माॅ,
आपकी वजह से ही
मेरी शादी नहीं हो रही है

सोनिया :- वो कैसे ?

राहुल :- आपके हर पोस्टर में लिखा होता है

सोनिया जी को
"  बहु मत " दो 😫😫😭😭😜😜



 इतिहास गवाह है ....
कि अलार्म बंद करने के बाद जितनी मस्त नींद आती है ...

उतनी तो पूरी रात भर नही आती..😂😂😂😂😋😋




कमियाँ ...तो बहुत है मुझमे…! 😟😏😏😏

पर कोई निकाल कर तो देखे…😳 "थोबड़ा ना सूजा दू तो कहना ...." 😡😡😠🔪

😂😂😂😂😂😂




सवाल - दुनिया में किस देश में अंग्रेजी बोलने वाले सबसे ज्यादा लोग है।


जवाब - दिन में अमेरिका में और देर रात को तीन पेग के बाद भारत में ।

😉😉😉😉



 मम्मी बोली
तू किसी शादी ब्याह में नाचता क्यों नहीं है।  
         


            मैं बोला.... .
       नाचती तो लड़कियां है ।।


हम तो 'भोले' के भक्त है 'पी' के तांडव करते है ।।
😂😃😂😂😀😂😝😛😛😝😂😂😂😝😝




 पप्पू :- "सर जी, मेरा दोस्त बहुत दिनो से लापता है...😁"
.
पुलिस :- " ओके, आख़िरी बार कहाँ देखा था..??

पप्पू :- " WhatsApp पर, 3 दिन पहले का लास्ट सीन है...!! "

पुलिस :- " बाहर निकल कमीने !! "

😁😃😂😜





 *खुशबु 😴आ रही है कहीँ से गांजे और भांग की !!! 🍯*
.
*शायद खिड़की🚪 खुली रह गयी है ' मेरे महांकाल' के दरबार की..*
🙏🏻.!! महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई

 *हर हर महादेव*





 😳😃😜😪😜😃
” शादी से पहले “भगवान” से माँगा था, “अच्छी ‘पकाने’ वाली देना ..!! ”

” साला ..!! जल्दबाजी में
“खाना ” बोलना ही भूल गया ..!”
😜😜😜😜😜😀😀😀😀😀😀😀
😃😜😳😪😳😜





अध्यापक - 
टेबल पर चाय किसने गिराई ? इसेअपनी मातृभाषा मे बोलो ।

छात्र - 
मातृभाषा मतलब मम्मी की भाषा में ?

अध्यापक - हां ।

छात्र - अरे कमीने कर दिया धुली चद्दर का नाश  पड़ गयी शान्ति 😂😂अब ये तेरा बापू आके धौयेगा 😆😆

अध्यापक बेहोश !






‬ एक होनहार #लड़की पहली बार #स्कुटी चलाकर #पेट्रोलपम्प पर गई_______
भईया= पेट्रोल कितने रूपये °#लीटर है 

#मैडम 68.40 रूपये 

लड़की=ठीक ठाक लगा लो बगल वाला तो 65 रुपये लीटर दे रहा है____________
#चारो_तरफ_घोर_सन्नाटा

__

No comments:

Post a Comment