Tuesday 8 November 2022

class 12 chemistry chapter 8 mcqs in hindi | D एवं F ब्लॉक के तत्व

 

class 12 chemistry chapter 8 mcqs in hindi | D एवं F ब्लॉक के तत्व 

class 12 chemistry chapter 7 mcqs in hindi- इस आर्टिकल में मैं आप सभी को कक्षा 12 chemistry अध्याय 8 D एवं F ब्लॉक के तत्व  के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न उपलब्ध करवा रहा हूं| यह सभी प्रश्न है बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है| इसलिए आप इन सभी प्रश्नों को अच्छे तरीके से याद करिएगा और इनका रिवीजन भी जरूर कीजिएगा | class 12 chemistry chapter 8 D एवं F ब्लॉक के तत्व  mcqs in hindi.class 12 chemistry chapter 8 mcq.mcq of chapter 8 chemistry class 12. mcq questions for class 12 chemistry chapter 8. chapter 8 chemistry class 12 mcqs

you may like

CLASS 12 CHEMISTRY CHAPTER 8 OBJECTIVE QUESTIONS IN HINDI


1. किसी संक्रमण तत्त्व xका +3 ऑक्सीकरण अवस्था में विन्यास 3d4 है तो x का परमाणु संख्या है

(A) 25
(B) 26
(C) 22
(D) 19

Answer  (A)

2. निम्नलिखित में कौनसा तत्व एकरूपता प्रदर्शित करते हैं ?

(A) O
(B) S
(C) Se
(D) इनमें से सभी

Answer  (D)

3. इनमें सबसे ज्यादा स्थायित्व किसमें है ?

(A) NH3
(B) PH3
(C) AsH3
(D) SbH3

Answer  (A)

4. निम्नलिखित में संक्रमण धातु के संबंध में कौन गलत है ?

(A) प्रति चुंबकीय
(B) अनुचुंबकीय
(C) समन्वय यौगिक निर्माण
(D) परिवर्ती ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करना

Answer  (A)

5. निम्नलिखित में से क्रोमियम में कौन ऑक्साइड प्रकृति में अम्लीय एवं क्षारीय दोनों होते हैं ?

(A) Cr2O3
(B) CrO5
(C) CrO
(D) CrO3

Answer  (A)

6. निम्नलिखित में कौनसी संक्रमण धातु अधिकतम ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाती है ?

(A) Fe
(B) Mn
(C) V
(D) Cr

Answer  (B)

7. तनु एवं अल्प क्षारीय KMnO4 के घोल को कहा जाता है ?

(A) फेन्टॉन अभिकर्मक
(B) ल्यूकॉस अंभिकर्मक
(C) बेयर अभिकर्मक
(D) तॉलन का अभिकर्मक

Answer  (C)

8. निम्न में किस आयन का मैगनेटिक मोमेन्ट 1.73 BM है

(A) v3+
(B) Cr3+
(C) Fe3+
(D) Ti3+

Answer  (D)

9. जिंक सल्फाइड (ZnS) का रंग है

(A) श्वेत
(B) काला
(C) भूरा
(D) लाल

Answer  (A)

10. मरक्यूरस आयन का सूत्र है

(A) Hg+
(B) Hg2+
(C) Hg22+
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer  (C)


11. अम्लीय पोटैशियम परमैगनेट रंगहीन हो जाता है

(A) विरंजक चूर्ण से
(B) श्वेत कसीस से
(C) मोर लवण से
(D) माइक्रोकोसमिक लवण से

Answer  (C)

12. सोना धातु (Au) का ऑक्सीकरण संख्या होता है

(A) +1
(B) 0
(C) -1
(D) इनमें से सभी

Answer  (A)


for more mcqs visit our website edume.